You can Download अभिनव गीत Questions and Answers Pdf, Notes, Summary Class 8 Hindi Karnataka State Board Solutions to help you to revise complete Syllabus and score more marks in your examinations.

अभिनव गीत Questions and Answers, Notes, Summary

I. एक वाक्य में उत्तर लिखिए :

प्रश्न 1.
फूल सदा कैसे रहते हैं ?
उत्तरः
फूल सदा हँसते रहते हैं ।

प्रश्न 2.
फूल किस तरह झरते रहते हैं ?
उत्तरः
फूल हमेशा हँसते रहते हैं। कलियाँ खिलकर खुशबू को फैलाकर रंग-बिरंगी मोहक छवि से अपने भीतर की सगंध को सब जग को सुरभिंत करके खिल-खिल कर झरते रहते हैं

प्रश्न 3.
फूल की छवि कैसी होती है ?
उत्तरः
फूल हमसे सदा सबको सुख देने को कहते हैं।

II. दो-तीन वाक्यों में उत्तर लिखिए :

प्रश्न 1.
फूल सब जग को किस रीति से सुरभित करते हैं?
उत्तरः
फूल अपनी रंग-बिरंगी मोहक छवि और अपने भीतर की सुगन्ध से इस दुनिया को सुगन्धित करते हैं। वे हमेशा हँसते रहते हैं।

प्रश्न 2.
फूल सदा हमसे क्या कहते हैं?
उत्तरः
फूल हमें हमेशा हिलमिल कर रहने को कहते हैं। फूल संदेश देते हैं कि हमें हमेशा कष्टों का सामना हँसकर करना चाहिए। हमेशा दूसरों को सुख देकर जीना चाहिए।

प्रश्न 3.
जीवन में कष्टों को कैसे सहना चाहिए?
उत्तरः
जीवन में सदा हँसते रहना चाहिए। जीवन में आए हुए कष्टों को हँसते हुए सहना चाहिए।

III. नमूने के अनुसार कविता की पंक्तियों को गद्य में रूपांतरित कीजिए :

नमूना :रहो सदा सबसे हिल-मिल कर
सदा सबसे हिल-मिल कर रहो।

1. कष्ट सहो जीवन में हँस कर,
जीवन में हँसकर कष्ट सहो ।

2. जियो सदा सबको सुख देकर
सदा सबको सुख देकर जियो।

IV. पद्यभाग पूर्ण कीजिए :

फूल सदा हँसते रहते हैं।
खिल-खिलकर झरते रहते हैं।
रंग-बिरंगी मोहक छवि से,
अपने अन्तर की सुगन्ध से,
तन से, मन से, निज जीवन से
सब जग को सुरभित करते हैं ।

v. नीचे लिखी पंक्तियों का भाव अपने शब्दों में लिखिए :

कष्ट सहो जीवन में हँस कर,
जियो सदा सबको सुख देकर,
फूल यही हमसे कहते हैं।
फूल सदा हँसते रहते हैं।

उत्तरः
ಜೀವನದಲ್ಲಿ ಬರುವ ಕಷ್ಟಗಳನ್ನು ನಗುತ್ತಾ ಎದುರಿಸಿ ಸಹಿಸಿರಿ, ನಾವು ಕಷ್ಟದಲ್ಲಿದ್ದರೂ ಇತರಿಗೆ ಸುಖವನ್ನು ಹಂಚುತ್ತಾ ಬದುಕಿರಿ, ಎಂಬ ಈ ಅಂಶವನ್ನು ನಮಗೆಲ್ಲ ಹೂಗಳು ನಗುನಗುತ್ತಾ ಹೇಳಿಕೋತ್ತುತ್ತವೆ.
जीवन में आनेवाला कष्ट (दुःख) को हँसकर जीना चाहिए। हम सब कष्टों में रहते समय भी दूसरों को सुख देते जीवन करना चाहिए। इस तरह रहने के लिए फूल हमें सदा हँसते हँसते रहने के लिए समझाता है।

VI. कविता के आधार पर निम्नलिखित तालिका भरिए :

Karnataka Solutions for Class 8 Hindi वल्लरी Chapter 10 अभिनव गीत 1

VII. उदाहरण के अनुसार शब्दों को मिलाइए :

Karnataka Solutions for Class 8 Hindi वल्लरी Chapter 10 अभिनव गीत 2
Karnataka Solutions for Class 8 Hindi वल्लरी Chapter 10 अभिनव गीत 3

VIII. मिलती-जुलती ध्वनिवाले शब्द लिखिए :

Karnataka Solutions for Class 8 Hindi वल्लरी Chapter 10 अभिनव गीत 4

IX. पढ़िए और सही वाक्यों के सामने (✓) लगाइए :

1. फूल सदा उदास रहते हैं। (✗)
फूल सदा खुशी से रहते हैं। (✓)
फूल सदा चिंता में रहते हैं। (✗)

2. हमेशा सबसे हिल-मिल कर रहो। (✓)
हमेशा सबसे झगड़ा करके रहो। (✗)
हमेशा सबसे भेद-भाव करके रहो। (✗)

3. सबको सदा दुख देकर जियो। (✓)
सबको सदा पैसा देकर जियो। (✓)
सबको सदा सुख देकर जियो। (✓)

X. सही शब्दों से वाक्य पूरा कीजिए :
(हिल-मिल, सुख, हँसते)

  1. फूल सदा हँसते रहते हैं।
  2. रहो सदा सबसे हिल-मिल कर।
  3. सदा सबको सुख देकर जीना।

XI. सोचकर लिखिए :

प्रश्न 1.
हम फूलों का उपयोग कैसे करते हैं ?
उत्तरः
हम फूलों को पूजा के लिए
शादी के लिए उपयोग करते हैं।
पहनने के लिए।
शव पर डालने के लिए
बाल में रखने के लिए .

प्रश्न 2.
किन्हीं दस फूलों के नाम और रंग लिखिए।
उत्तर:
गुलाब, चमेली, मोगरा, कवड़ा, जूही, काकडा, अनार, चंपा, गेंदा, कमल आदि ।

प्रश्न 3.
आपको कौन-सा फूल पसंद है और क्यों ?
उत्तरः
मुझे मोगरा का फूल पसंद है क्योंकि इनका रंग सफेद है और सुंदर लगता है।

कवि परिचय
श्री हरिशंकर कश्यप हिंदी के प्रसिद्ध बाल साहित्यकार हैं। आपने बच्चों के लिए अत्यंत रोचक, मनोरंजक व ज्ञानवर्धक एकांकी, कविताएँ, कहानियाँ तथा जीवनियाँ लिखी हैं। आपकी कुछ प्रसिद्ध पुस्तकें हैं – फुलवारी, झरना, मेरे देश के महान बालक, मेरे देश के मंदिर, मेरे देश की महान नारियाँ, मेरे देश के ऋषि-मुनि, मेरे देश के संत-महात्मा, देश की आन पर, पूजा के फूल । आपकी रचनाओं के मूल तत्व राष्ट्रभक्ति, भारतीय धर्म और संस्कृति हैं।

अभिनव गीत Summary in Hindi

अभिनव गीत पाठ का सारांश:

श्री हरिशंकर कश्यप हिन्दी के प्रसिद्ध बाल-साहित्यकार हैं। आपने बच्चों के लिए अत्यंत रोचक, मनोरंजक व ज्ञानवर्धक एकांकी, कविताएँ, कहानियाँ तथा जीवनियाँ लिखी हैं। आपकी कुछ प्रसिद्ध पुस्तकें हैं – ‘फुलवारी’, ‘झरना’, ‘मेरे देश के महान बालक’, ‘मेरे देश के मंदिर’, ‘मेरे देश की महान नारियाँ’, ‘मेरे देश के ऋषि-मुनि’, ‘मेरे देश के संत-महात्मा’, ‘देश की आन पर’, ‘पूजा के फूल’। आपकी रचनाओं का मूल तत्व राष्ट्रभक्ति, भारतीय धर्म और संस्कृति हैं।

कविता का सारांश :
फूल हमेशा हँसते रहते हैं। वे खिलखिलकर नीचे गिरते है। अपने सुगंध से वातावरण को सुगंधित बना देते हैं। जीवन में सदा हँसते रहना चाहिए। सबसे हिलमिलकर प्रेम से रहना चाहिए। हँसते हुए मुसीबतों का सामना करना चाहिए। सभी लोगों को सुख देकर जीवित रहना चाहिए। जीने की कला दूसरों को हँसाने में है। फूल का संदेश है – नित हँसना। फूल रंगबिरंगे होते है। उसीके जैसे जीवन रंगीला होना चाहिए। मुसीबत के समय हिम्मत नहीं हारना चाहिए।

अभिनव गीत Summary in English

The poet Harishankar Kashyap tells us about the art of living. The objective of poem is art of giving happiness to everyone. Flowers always keep on blossoming and they spread their smell after blossoming and always smiles. They make this world of joy with their multicolours and a sweet smell.

The flowers always smile in the same way as the people would live happily in tough times. The way flower has a quality of attraction in the same way people should impress others by their talent. Flowers and plants always live together happily spreading the message that even people should live together happily. People must believe in giving happiness and benevolence. Flowers are always smiling.

अभिनव गीत Summary in Kannada

अभिनव गीत Summary in Kannada 1
अभिनव गीत Summary in Kannada 2
अभिनव गीत Summary in Kannada 3

KSEEB Solutions for Class 8 Hindi