Students can Download Hindi Lesson 21 चतुर बंदर Questions and Answers, Summary, Notes Pdf, KSEEB Solutions for Class 6 Hindi helps you to revise the complete Karnataka State Board Syllabus and score more marks in your examinations.
Karnataka State Syllabus Class 6 Hindi Chapter 21 चतुर बंदर
चतुर बंदर Questions and Answers, Summary, Notes
अभ्यास
1. उत्तर लिखो :
क. किन – किन में गहरी दोस्ती थी ?
उत्तर:
गहरी दोस्ती बंदर तथा मगरमच्छ में थी
ख. नदी की सैर कौन कराता था ?
उत्तर:
नदी की सैर मगरमच्छ कराता था
ग. बंदर मगरमच्छ को क्या देता था ?
उत्तर:
बंदर मगरमच्छ को जामुन देता था
घ. मगरमच्छ की पत्नी ने क्या माँगा ?
उत्तर:
मगरमच्छ की पत्नी ने बंदर का कलेजा माँगा
च. मगरमच्छ बंदर से क्या बोला ?
उत्तर:
मगरमच्छ बंदर से बोला कि -” आज तुम्हारी भाभी ने बढिया पकवान बनाए हैं और तुम घर बुलाया है।
छ. चतुर बंदर ने मगरमच्छ से क्या कहा ?
उत्तर:
चतुर बंदर मगरमच्छ से कहा कि – :”अरे मित्र ! मेरा कलेजा तो पेड़ की कोटर में ही रखा हैं चलो भाभी के लिए कलेजा ले आएँ ”
2. निक्तस्थानों में सही शब्द भरो :
क. बंदर पेड़ पर रहता था (पर / में)
ख. नदी में मगरमच्छ तैरता था (में / पर)
ग. बंदर मगरमच्छ को जामुन देता (देता / देती)
घ. बंदर मीठे जामुन खाता था। (केला / जामून)
ङ. उसका कलेजा कितना मीठा होगा? (उसका / उसकी)
3. श्ब्दों को पूरा करो
1. म ग रमच्छ
2. जामु न
3. रो ज
4. भा भी
5. पे ड़
6. क ले जा
{पेड़, रोज़, जामुन, मगरमच्छ, मित्र, कलेजा }
4. नमूने की तरह नीचे दिए गए शब्दों की सूची में एक वर्गेतर श्ब्द है, उस पर गोला लगाओ :
5. नीचे दिये गये जीवियों में कौन पेड पर चढ सकता है? निशान लगाओ :
चतुर बंदर Summary In Hindi
सारांश:
एक नदी के किनारे लगे जामुन के पेड़ पर एक बंदर रहता था उसी नदी में एक मगरमच्छ भी रहता था इन दोनों में गहरी दोस्ती थी मगरमच्छ, बंदर को अपनी पीठ पर बिठाकर नदी की सेर कराता था बदले में बंदर भी मगर को मीठे – मीठे जामुन तोड़कर देता था एक दिन मगरमच्छ कुछ जामुन अपनी पत्नी के लिए ले गया पत्नी जामुन खाकर खुश हुई उसने कहा – ” आपका मित्र बंदर, रोज़ मीठे जामुन खाता है, तो उसका कलेजा कितना मीठा होगां मैं तो उसका कलेजा ही खाऊँगी”.
पत्नी की ज़िद पर मगरमच्छ पेड़ के पास पहुँचा और बंदर से बोला ” आज तुम्हारी भाभी ने बढ़िया – बढ़िया पकवान बनाए हैं और तुम्हे घर बुलाया है ” मगरमच्छ की बात सुनकर बंदर झट से उसकी पीठ पर बैठ गया आधी नदी पार हो जाने पर उसने बंदर को सच्चाई बता दी – सच्चाई सुनकर बंदर ने चतुराई से काम लिया और बोला – ” अरे मित्र ! मेरा कलेजा तो पेड़ की कोटर में ही रखा है ” यह सुनकर मगर उसे वापस पेड़ के पास ले गया।
पेड़ पर पहुँचते ही बंदर मगरमच्छ से बोला – ” अरे मूर्ख ! इतना भी नहीं जानता कि कलेजा तो अपने भीतर ही होता हैं पत्नी की बातों में आकर अपने मित्र को मारने चला था आज से हमारी मित्रता टूट गई.” मगरमच्छ अपना मैं लटकाए घर चला गया
शब्दार्थ :
गहरी = घनिष्ट, जिद = हठ, बढ़िया = अच्छा, भाभी = बड़े भाई की पत्नी, कलेजा = हृदय, पकवान = मिष्टान, झट = जल्दी, चतुर = होशियार, कोटर =पेड़ का खोखला भाग, मित्र = दोस्त, भीतर = अंदर मुँह लटकाना = निराश होना
चतुर बंदर Summary In English
Once upon a time, there was two friends monkey and a Crocodile. They were best friends. Monkey lived on a tree near river bank and Crocodile in the river. Monkey gives sweet fruits to the Crocodile from the trees. Crocodile takes the ride to the monkey on his back.
Both are very happy. Crocodile takes some fruits to his house and gives to his wife. Once wife asks with the Crocodile that, the fruits given by the monkey are very sweet. So that monkey are very sweet. So that monkey’s heart may be sweeter than this. I want monkey’s heart.
Crocodile went to the river bank and said to the monkey that his wife wants to give a party to him. Monkey happily sit on the back of the Crocodile. On the midway, the crocodile disclosed the matter that his wife wants to cat monkey’s heart. Monkey told that he kept his heart in the tree nest.
So let’s go back and bring the heart. They returned back. When they reached the riverbank, the monkey jumped on the tree and told the crocodile that you fool crocodile by your’s wife wish you are ready to kill me. Are you a friend? Crocodile return back with sad.
चतुर बंदर Summary In Kannada