Students can Download Hindi Lesson 18 चिड़िया Questions and Answers, Summary, Notes Pdf, KSEEB Solutions for Class 6 Hindi helps you to revise the complete Karnataka State Board Syllabus and score more marks in your examinations.

Karnataka State Syllabus Class 6 Hindi Chapter 18 चिड़िया

चिड़िया Questions and Answers, Summary, Notes

KSEEB Solutions for Class 6 Hindi Chapter 18 चिड़िया 1

KSEEB Solutions

भावार्थ :

एक चिड़िया आई, जिसका पंखें बहुत सारे रंगों से सजा हुआ थां वह यूँ – चूँ – करके उड़ती थी इस तरह उड़ने वाली पंछी मुझे बहुत अच्छा लगता था जब चिड़िया गाना गाती थी, तब सभी को अच्छा लगता था हम सबेरे बहुत देर तक सो जाने से वह आकर हमें जगाती है, और फुर्र से उड़ जाती है उस चिड़िया को देखकर मुझे ऐसा लगता था, कि – काश मैं भी चिड़िया होती, मैं भी आसमान में उडती, और पेड़ की डाल पर बैठ कर चँ – चँ गाना गाती थीं
KSEEB Solutions for Class 6 Hindi Chapter 18 चिड़िया 2
KSEEB Solutions for Class 6 Hindi Chapter 18 चिड़िया 3
Bird came with colorful
wings widen
Bird’s hummings
made me happy
Birds sing a song and
won the heart of all
early in the morning
awakened us & fly away
Ah! If I am a bird
I can also fly
sit on a branch of tree
and sing a song chu-chu!

शब्दार्थ:

रंग – बिरंगे = अलग – अलग रंगोंवाले
चिड़िया = पक्षी, पंछी
भाती = अच्छी
लगती सुबह = सबेरा
आसमान = आकाश

KSEEB Solutions

अभ्यास

1. मौखिक प्रश्न

क. चिडिया क्या गाती है?
उत्तर:
चिड़िया यूँ – यूँ करते हुए गाना गाती

ख. चिडिया किसके मन को भाती है?
उत्तर:
चिड़िया सब के मन भाती हैं

ग. चिडिया आसमान में क्या करती है ?
उत्तर:
चिड़िया भासमान में उडती हैं

2. लिखित प्रश्न

क. चिड़िया कैसी है
उत्तर:
चिड़िया रंग-बिरंगे पंखोंवाली हैं

ख. चिडिया हमें कब जगाती है ?
उत्तर:
चिडिया हमें सुबह जगाती है।

ग. यादि तुम चिडिया होते तो क्या करते?
उत्तर:
में चिडिया होती तो आसमान में उडती

3. सही शब्द भरों :

क. सबके _____ को भाती हैं
ख. फुर्र से ______ जाती हैं
ग. काश मैं ______ होती तो आसमान में उड़तीं
उत्तर:
(क) मन
(ख) उड
(ग) चिडिया

4. चित्र देखकर आवाज जानों और उसका नाम लिखे :

KSEEB Solutions for Class 6 Hindi Chapter 18 चिड़िया 4

KSEEB Solutions for Class 6 Hindi Chapter 18 चिड़िया 5

2. इस कविता को कंठस्थ करो ।

KSEEB Solutions