You can Download मिर्च-मसाला Questions and Answers Pdf, Notes, Summary Class 8 Hindi Karnataka State Board Solutions to help you to revise complete Syllabus and score more marks in your examinations.
मिर्च-मसाला Questions and Answers, Notes, Summary
I. एक वाक्य में उत्तर लिखिए :
प्रश्न 1.
एक दिन भोलू क्या कर रहा था?
उत्तरः
एक दिन शाम को भोलू आँगन में बैठकर दूध पी रहा था।
प्रश्न 2.
दूध कहाँ फैल गया?
उत्तरः
दूध ज़मीन पर फैल गया।
प्रश्न 3.
दूध में उसको क्या दिखाई दिये ?
उत्तरः
दूध में उसको दो पंख दिखाई दिये ।
प्रश्न 4.
हीरा किसे न पचा पायी ?
उत्तरः
भोलू ने दूध में पंख की बात बता दी, हीरा इस बात को पचा न पायी।
प्रश्न 5.
चंपा ने किसको देखते ही सारी बातें उगल दी?
उत्तरः
चंपा ने अपनी सहेली चमेली को देखते ही उसने सारी बात उगल दी।
प्रश्न 6.
चमेली ने चंपा से क्या कहा ?
उत्तरः
चमेली ने चंपा से पूरा कबूतर । कबूतर तो इतना बड़ा पक्षी है। खाया कैसे होगा? कहा ।
प्रश्न 7.
दूर-दूर से लोग क्यों आने लगे?
उत्तरः
यह चमत्कार देखने के लिए दूर-दूर से लोग आने लगे।
प्रश्न 8.
बेचारा भोलू ने भयभीत होकर क्या किया?
उत्तरः
बेचारा भोलू ने भयभीत होकर किसी एक पेड़ पर छिप गया था।
II. दो-तीन वाक्यों में उत्तर लिखिए ।
प्रश्न 1.
भोलू क्यों घबरा गया?
उत्तरः
एक दिन शाम को भोलू आँगन में बैठकर दूध पी रहा था। उसे खाँसी आयी, दूध का लोटा लुढ़क गया तथा थोड़ा-सा दूध मुँह से निकलकर ज़मीन पर फैल गया। फैले दूध में उसको दो पंख दिखाई दिये। बह घबरा गया।
प्रश्न 2.
हीरा ने चंपा से क्या कहा?
उत्तरः
हीरा ने चंपा से कहा – एक राज़ की बात है। जानती हो आज क्या हुआ हो आज क्या हुआ। उनके मुँह से कबूतर के पंख निकले, बहुत सारे मुझे चिंता हो रही है। पर किसीसे मत कहना
प्रश्न 3.
चमेली से चंपा ने भोलू के बारे में क्या कहा ?
उत्तरः
चंपा ने चमेली से कहा कि आज भोलू जी को खाँसी आयी और उनके मुँह से एक पूरा कबूतर निकला। कहने से पहले उसने चमेली से वादा करवा लिया कि वह किसी से यह बात नहीं कहेगी।
प्रश्न 4.
शाम तक गाँव में कौन-सी खबर फैल गयी?
उत्तरः
शाम तक गाँव में खबर फैल गयी कि भोलू के मुँह से झुंड के झुंड कबूतर, कौए, गोरैये, मुर्गे यहाँ तक कि कई आकार के रंगीन पक्षी, विदेशों के पक्षी भी निकल रहें है और इन पक्षियों से आकाश भर गया है।
III. विलोम शब्द लिखिए ।
उदा : ज़मीन x आसमान
- जाना x आना
- बहुत x कम
- विश्वास x अविश्वास
- बड़ा x छोटा
- गाँव x शहर
- विदेश x देश
IV. अन्य वचन रूप लिखिए :
उदा : दिन – दिन
- पंख – पंख
- घर – घर
- पेट – पेट
- लोग – लोग
- कबूतर- कबूतर
- पक्षी – पक्षियाँ
- पेड़ – पेड़
- गाँव – गाँव
उदा : कौआ-कौए
कौवा, कौवे
- गोरैया – गौरैये
- मुर्गा – मुर्गे
- बेचारा – बेचाराएँ
- वादा – वादें
सूचना : कुछ शब्द सदैव एकवचन में प्रयुक्त होते हैं ।
जैसे : पानी, वायु, अग्नि, भूमि, आकाश आदि ।
V. रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए :
- भोलू ने अपनी पत्नी ……… से कहा ।
- भोलू ने ……… में पंख की बात बता दी ।
- हीरा का पेट ……… लगा ।
- लोग बात का ……… बना देंगे ।
- चंपा ने अपनी सहेली ……… से सारी बात उगल दी।
- गाँव में खबर फैल गयी कि पक्षियों से ……… भर गया ।
उत्तर :
- हीरा
- दूध
- फूलने
- बतंगड़
- चमेली
- आकाश
VI. इन पक्षियों के नाम कन्नड अथवा अंग्रेज़ी में लिखिए ।
VII. इन वाक्यों में छिपे पक्षियों का नाम हूँढकर लिखिए :
उदा : अब तो ताजा फल खा लो।।
अब तो ताजा फल खा लो। = तोता
1. तुमको यलहंका जाना होगा । (कोयल)
2. जब गुलाब देखती हैं, तब खुशी होती है। (बगुला)
3. तुम मृगालय में घूमो रमेश। (मोर)
VIII. निवास स्थानों को जानिए :
- आदमी – ‘घर, मकान
- पक्षी-घोंसला
- बकरी – बाड़
- घोड़ा – अस्तबल, घुड़साल
- चूहा-बिल
- साँप-बांबी
- सिंह-गुफा
IX. सार्थक वाक्य बनाइए :
प्रश्न 1.
कहूँगी कसम नहीं से किसीसे ।
उत्तर :
कसम से किसीसे नहीं कहूँगी ।
प्रश्न 2.
गया न से रहा चंपा
उत्तर
:चंपा से रहा न गया ।
प्रश्न 3.
आज आयी खाँसी को भोलूजी
उत्तर :
भोलूजी को आज खाँसी आयी ।
प्रश्न 4.
आने लोग चमत्कार यह देखने लगे।
उत्तर
यह चमत्कार देखने लोग आने लगे ।
X. इनके चलने का तरीका बताइए :
(फुदक, भाग, रेंग, तैर, उड़)
उदा : आदमी ज़मीन पर चलते हैं
- मछली पानी में तैरते है ।
- साँप ज़मीन पर रेंगते हैं ।
- जानवर चार पैरों से भागते हैं।
- पक्षी पंखों के सहारे उड़ते हैं ।
- मेंढक फुदकते हुए आगे बढ़ते हैं ।
XI. देखें आप कोयल के बारे में कितना जानत हैं :
कोयल एक ………. है। (पक्षी)
उसका रंग ………. होता है । (काला)
वह ………. जैसे ही दिखायी देती है । (कौए)
वह मीठे स्वर से ………. है। (गाती)
वह केवल ………. ऋतु में गाती है। (वसंत)।
वह अपने ………. कौए के घोंसलों में देती है। (अंडा)
केवल ………. से हम कोयल तथा कौए में अंतर कर सकते हैं। (ध्वनि)
भाषा ज्ञान
1. संज्ञा
इन वाक्यों को पदिए और रेखांकित शब्दों की ओर ध्यान दीजिए।
1. एक दिन भोलू आँगन में बैठा था।
2. उसकी पत्नी का नाम हीरा था।
3. हीरा को चिंता हो रही थी।
4. दूध का लोटा लुढ़क गया।
5. गाँव में खबर फैल गयी।
6. भोलू की घबराहट देखकर लोगों को समझ आया।
उपर्युक्त वाक्यों में रेखांकित शब्द किसी व्यक्ति, भाव का परिचय दे रहे हैं।
किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान तथा भाव के नाम को ‘संज्ञा’ कहते हैं।
कुछ अन्य उदाहरण :
1. दीपक, प्रिया, नित्या सब बचपन के दोस्त हैं।
2. ये एक ही विद्यालय के छात्र हैं।
3. इन सबमें गहरी मित्रता है।
4. इन्हें पुस्तकों से प्रेम है।।
5. देश की सेना हमेशा तैयार रहती है।
6. तांबे के लोटे का पानी सेहतमंद होता है।
2. मुहावरा
सामान्य अर्थ के बदले में विशेष अर्थ देनेवाले वाक्यांश मुहावरे कहलाते हैं। मुहावरों का अर्थ समझिए :
1. राई का पहाड़ बनाना – छोटी-सी बात को बड़ा बनाना
2. आग बबूला होना – अत्यंत क्रोधित होना
3. बाएँ हाथ का खेल – अधिक आसान
4. बालू से तेल निकालना – असाध्य को साध्य बनाना
5. नौ दो ग्यारह होना इधर-उधर भाग जाना
6. बात का बतंगड़ बनाना – बात को बढ़ा-चढ़ाकर बोलना
मिर्च-मसाला Summary in Hindi
मिर्च-मसाला पाठ का सारांश:
यह एक लोककथा है जो राज़ की बात का तिल का ताड़ या राई का पहाड़ बनने पर प्रकाश डालती है। एक दिन भोलू दूध पी रहा था तभी उसे खाँसी आ गयी। थोड़ा-सा दूध मुँह से निकलकर जमीन पर फैल गया। फैले दूध में उसे दो पंख दिखाई दिये। यह बात किसी को न बताने की शर्त पर उसने अपनी पत्नी को बताई। पत्नी इसे छुपा नहीं पाई। उसने पड़ोसन चंपा को बताया – उनके मुँह से कबूतर के पंख निकले। चंपा से भी रहा न गया।
उसने सहेली चमेली को बताया – ‘भोलू जी के मुँह से कबूतर निकला। चमेली को विश्वास नहीं हुआ। बात आग की तरह चारों तरफ फैल गयी। किसी ने कहा, भोलू के मुँह से झुंड के झुंड कबूतर, कौए, गोरैये, मुर्गे आदि निकल रहे हैं। किसी ने कहा विदेशी पक्षी भी निकल रहे हैं। यह चमत्कार देखने दूर-दूर से लोग आने लगे। भोलू डरकर एक पेड़ पर छिप गया। लोगो ने उसे ढूंढ निकाला। उसकी घबराहट से लगा कि किसी को रहस्य की बात बताने से पहले सोचना चाहिए। लोग नमक मिर्च लगाकर उसे बड़ा कर देते हैं।
मिर्च-मसाला Summary in English
(Man shares his thoughts with others. One should be cautious before listening to them). One evening Bolu was drinking milk sitting in the verandah. He sneezed and the tumbler fell on the floor, some portion of milk from his mouth fell on the floor and there were two feathers in it. Bolu was afraid. He called his wife Heera and asked her to promise him that she will not disclose to anyone what he shares to her now. After she promised him, he told her about the feathers found in the spilled milk Heera could not digest this secret. Hence she shares the news of feathers found in her husband’s spilled milk with her neighbour Champa.
She said she was worried regarding this and asked Champa not to disclose this to anyone, else this would become an issue. Champa could not maintain the secret. She wanted to share this with someone. Hence she took a promise from Chameli her friend and told her that Bolu has a cold and today when he sneezed a pigeon has come out of his mouth. Chameli could not trust this. She wondered how could a big bird like a pigeon be eaten as a whole. Sometime later this topic became the talk of the village. People started telling that birds like pigeon, crow, sparrow, hen, and many more birds come out of Bolu’s mouth.
This news spread to the whole village. They even said that birds from other countries also came out from Bolu’s mouth and all these birds have flocked like mountains. People from far and near thronged to see this sight. But poor Bolu was so scared that he climbed up a tree to find shelter. After seeing him on the treetop, people learned the real fact and went away. Hence think well before sharing any secrets.
मिर्च-मसाला Summary in Kannada